जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

अभय कमाण्ड में लगे आधुनिकतम कैमरे

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समन्वय रखते हुए कार्यों को गति प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए हर स्तर पर तैयारी मजबूती से करे उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि पेयजल वितरण समान रूप से होवे एवं पेयजल टैंकरों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके इस हेतु पेयजल टैंकरों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करे। उन्होंने निर्देश दिये कि हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश देते हुए कहा कि निरन्तर प्रभावी मॉनिटरिंग करे एवं साफ-सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण करे। उन्होंने निर्देश दिये कि अग्यारा बांध स्थित कचरा निस्तारण केंद्र को संवेदक से संविदा शर्तों के अनुरूप चलवाना सुनिश्चित करावे। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदनों को बढ़वाने के निर्देश दिये ।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में स्थित उनके सरकारी कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को सुरक्षा के लिहाज से अभय कमाण्ड से कनेक्ट करावे। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बैठक में अभय कमाण्ड कैमरों की कार्य प्रणाली को लाइव दिखाया। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 475 सीसीटीवी कैमरे प्रमुख जगहों पर लगे हुए है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन पर 50 नए आधुनिकतम पीटीजेड कैमरे शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए है तथा यह 50 कैमरे और लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से चलते वाहन की नम्बर प्लेट के नम्बर भी आसानी से पढ़े जा सकते हैं। इससे शहर की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के शेष प्रकरणों का निस्तारण उपखण्ड अधिकारियों के साथ समन्वय कर करावे। उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिये कि किसानों के हित में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करावे। किसानों को फसल में लाभ एवं आर्थिक लाभ हेतु डीएपी की जगह एसएसपी को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करे। सभी ग्राम पंचायतों में खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों पर आधारित मासिक पुस्तिका खेती री बातां को भिजवाने की व्यवस्था करावे ।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि निःशुल्क दवा योजना के तहत सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। पंचायती राज विभाग से समन्वय कर शेष रही ग्राम पंचायतों को चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित करावे। मिजल्स रूबेला टीकाकरण कार्य में शिक्षा विभाग का सहयोग लेवे। मौसमी बीमारियों पर प्रभावी मॉनिटरिंग करे।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, एडीएम शहर नवीन यादव, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, एडीपीएस श्वेता यादव, यूआईटी के भू अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, जिला परिषद की सीईओ रेखा रानी व्यास, आरटीओ रानी जैन, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जौहरी लाल मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के.सी मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ऋषिराज सिंगल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।