मेले मे पहलवानो ने दिखाया दमख़म
बालाजी का मेला हुआ आयोजित
कुश्ती व वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के निकटवर्ती ग्राम जोरावरनगर में बालाजी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज मंदिर के विकास पारीक ने बताया मेले के दौरान स्टेशन रोड पर खाली जगह पर 31 सौ रूपए तक की कुश्ती प्रतियोगिता
जिसके तहत 50 रूपये से लेकर 3100 रूपये तक की कुश्ती ग्रामवासियो की और से मेला मैदान मे करवाई गयी कुश्ती मे 3100 रूपये की कुश्ती कल्याणपुरा के पहलवान नेतराम व हरियाणा के दशरथ के बीच हुई जिसमें कल्याणपुरा के नेतराम विजयी रहे। और महिला वर्ग मे गणेशर की तीन बालिकाओं ने भाग लिया रोचक बात यह रही की एक बालिका ने तो 500 रूपये की कुश्ती एक लड़के से लड़ी और 500 रूपये का इनाम भी जीत के रूप मे हासिल किया वही महिला वर्ग की 11 सौ रूपए की कुश्ती पूजा ने जीती। गांव मे कुश्ती प्रतियोगिता हमेशा से प्रचलित रही है कुश्ती मे हरियाणा तक के पहलवान कुश्ती खेलने आया करते है वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छीलावाली की टीम ने फाइनल जीतकर 21 सौ रूपए का इनाम जीता। वही मेले में स्टॉल, झूले, बच्चों के झूले, चकरी झूले आकर्षण का केंद्र रहे। काफी संख्या में आसपास के लोगों ने मंदिर में आकर दर्शन किए और मनौती मांगी। ग्राम के मनोहर सिंह शेखावत ने बताया की इससे पहले सुबह बालाजी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर बालाजी को भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।मंदिर मे रात्रि भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमे गायक बजरंग स्वामी, अशोक शर्मा, डांसर हंसा रँगीली सहित कइयों ने कई भक्तिमय बाबा के भजन गाये और श्रदालुओ और मौजूद ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर कर दिया
ग्रामीण भजन संध्या मे झूमते नाचते नजर आये
इस मोके पर ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर पर सारी व्यवस्थाएं की गयी और अपना अपना सहयोग किया गया
गांव के बालाजी महाराज का मेला पिछले 65 सालो से भरता रहा है जिसमे ग्रामीणों का सहयोग दिया जाता है
इस मोके पर मनोहर सिंह शेखावत, महावीर सिंह, रघुवीर सिंह, नरेंद्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि, दीप सिंह,सतीश अग्रवाल,विकाश पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे जिन्होंने मेले की व्यवस्थाओ को निर्वाह किया