कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने देवउठनी एकादशी पर मांगलिक कार्यक्रमों में शिरकत की 

कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने देवउठनी एकादशी पर मांगलिक कार्यक्रमों में शिरकत की 

विधायक ने वर और वधु को आशीर्वाद दिया 

शाहपुरा। देवउठनी एकादशी के अवसर पर मांगलिक कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गए हैं। वही शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में अनेक सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव भी पहुंच कर वर और वधु को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं और उनके जीवन में सुख शांति की कामना भी कर रहे हैं। साथ ही आयोजनकर्ता और सम्मेलन समिति के अध्यक्षों का इस पुनीत कार्य करने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति व श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण विकास समिति द्वारा आयोजित त्रिवेणी धाम स्थित कार्यक्रम सहित अनेक सम्मेलनों में शिरकत किया। कांग्रेस विधायक मनीष यादव का विभिन्न सम्मेलनों में समितियां के द्वारा उनका स्वागत किया गया और उनको धन्यवाद दिया कि आप हमारे इस वैवाहिक सम्मेलन में पधारकर वर और वधु को आशीर्वाद प्रदान किया है। इस मौके पर काफी संख्या में समितियां के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और नव दंपतियों के परिजन भी उपस्थित रहे।