राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु  प्री काउंसिल शिविर आयोजित किया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु  प्री काउंसिल शिविर आयोजित किया गया


फुलेरा( राजकुमार देवाल) पालिका सभागार में मंगलवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर, जयपुर जिला के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक के दिशा निर्देश में प्री काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। प्री काउंसलिंग शिविर में राजीनामा योग्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के बारे में अवगत करवाया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के लिगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि   पैनल अधिवक्ता मोहम्मद अयूब कुरेशी द्वारा बैंक की बकाया राशि जमा करने के लिए ऋण धारकों के मध्य विचार विमर्श किया गया तथा राजीनामा योग्य न्यायालय में लम्बित विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित दोनों पक्षों के पक्षकारों में समझाईश व सुलह वार्ता करवाई गई। दोनों पक्षों ने राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को न्यायालय में उपस्थित होकर राजीनामा करने हेतु अपनी सहमति दी।