डॉ. अंबेडकर देश की आवाज, गृह मंत्री के बयान पर माफी की मांग: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  

डॉ. अंबेडकर देश की आवाज, गृह मंत्री के बयान पर माफी की मांग: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  

अलवर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया। रविवार को फूलबाग स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सिंह ने कहा कि अंबेडकर का अपमान देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने गृह मंत्री से माफी मांगने और प्रधानमंत्री से "मन की बात" में सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करने की मांग की।  

सिंह ने बताया कि अंबेडकर को लेकर हल्के शब्दों का उपयोग जानबूझकर किया गया है, जिससे जनता आहत है। कांग्रेस 24 दिसंबर को अलवर में विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च करेगी।  

साथ ही, मध्यप्रदेश में ईडी रेड से जुड़े मामले में उन्होंने बीजेपी नेताओं को हिटलर और बाबर की उपमा देते हुए कहा कि एक दंपती की आत्महत्या उनकी ज्यादतियों का परिणाम है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अडाणी घोटाले पर ध्यान हटाने के लिए मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाया।  

प्रेसवार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने भी केंद्रीय मंत्री के बयान को निंदनीय करार दिया और संविधान के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।