कुचामन सिटी में बच्चों को सिखाया जल संरक्षण का महत्व

कुचामन सिटी में बच्चों को सिखाया जल संरक्षण का महत्व

कुचामन सिटी — राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुचामन सिटी के श्री सागरमल बानूड़ा आदर्श बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण और स्वच्छता पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन और अधिशासी अभियंता राजकुमार मीना के मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम में कैप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेंद्र सिंह ने छात्रों को जल संरक्षण के लाभों और नई जलप्रदाय योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई पाईपलाइन से पर्याप्त पानी मीटरयुक्त और प्रेशर के साथ मिलेगा, जो जनसंख्या वृद्धि और शहरीकरण के चलते आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने बच्चों को पानी की बचत करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया।

सविता शर्मा ने सीवरेज प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि इस व्यवस्था से घरों के टॉयलेट, रसोई और बाथरूम सीवरेज लाइन से जुड़ेंगे, जिससे शहर अधिक स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बनेगा। उन्होंने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर भी जागरूक किया और हाथ धोने के सही तरीके बताए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बालमुकुंद शर्मा ने RUIDP के विकास कार्यों की सराहना की और बच्चों से परियोजना में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।