"जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. बगड़िया को 'वृद्धजन सेवा सम्मान'"
जयपुर: राजस्थान के प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. बी.आर. बगड़िया को राजस्थान पेंशनर समाज ने "वृद्धजन उत्कृष्ट सेवा सम्मान" से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें जयपुर में आयोजित प्रांतीय वार्षिक अधिवेशनके दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. बगड़िया ने पिछले18 वर्षों में 16,000 से अधिक सफल जोड़ सर्जरी कर हजारों वृद्धजनों की जिंदगी को दर्द मुक्त बनाया है। इसके साथ ही वे समाज को जोड़ से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करने में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनके समर्पण और योगदान के लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में पेंशनर समाज ने उनकी चिकित्सा सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित की हैं। उनके प्रयास वृद्धजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक हैं।