खुला सत्र कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

खुला सत्र कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

अलवर। राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बहाला में सात दिवसीय खुला सत्र कार्यक्रम - 2024-25 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह का आयोजन सरस्वती माँ के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश शर्मा संरक्षिका राजस्थान जन कल्याण समिति अलवर ने की। अध्यक्ष संस्था के निदेशक मनोज कुमार शर्मा रहे एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने सात दिवसीय आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों की सराहना की और छात्र/छात्राओं का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक व चारित्रिक विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं का समय-समय पर आयोजन होना आवश्यक बताया।
खुला सत्र कार्यक्रम के अन्तिम दिन महाविद्यालय के छात्रध्यापक/छात्राध्यापिकाओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. समुन्द्र सिंह यादव ने सात दिवसीय खुला सत्र कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए कार्यक्रमों की उपादेयता को बताया। इस अवसर पर एल.एस.ए. प्राचार्य डॉ. आर. के. सैक्सेना सहित राजस्थान पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मंजू गुप्ता एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।