ग्रेप-2 की पांबदियों के बाद एक्शन मोड में नगर निगम, उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना

ग्रेप-2 की पांबदियों के बाद एक्शन मोड में नगर निगम, उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना


- अतुल्य अलवर अभियान के तहत आरएएस अधिकारियों ने किया वार्डों का निरीक्षण
अलवर। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप-2 की पांबदियां लागू हो गई है। इसका असर अलवर शहर पर भी पडा है। अलवर शहर में ग्रेप-2 की पाबदियों को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रशासन अब एक्शन मोड पर है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के दो स्थानों पर सात दुकानदारों से 6700 रूपए का जुर्माना वसूला।
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक शाखा की ओर से राजस्व निरीक्षक योगेश गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान मंडी मोड के पास और खुदनपुरी रोड पर दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा जलाने की शिकायत पर कार्रवाई की। जिसमें मंडी मोड के पास 3 दुकानों से 3300 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा खुदनपुरी रोड पर 4 दुकानों से 3400 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा खुदनपुरी रोड पर एक दुकान से सिंगल यूज प्लास्टिक से भरा कार्टन जब्त किया गया।

वहीं, बुधवार को नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने शहर के नंगली सर्किल के पास फास्टफूड की दुकानों का दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कचरा पात्रों में डालने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि शहर में लगातार टीम दौरा करके कार्रवाई करेगी, ताकि ग्रेप-2 की गाईडलाईनों की पालना पूरी तरह से हो सके। इसके साथ ही धूल और प्रदूषण वाले क्षेत्रों में लगातार रोडस्वीपर और एंटी स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है। 
अधिकारियों ने किया वार्ड का निरीक्षण, दिए निर्देश:  अतुल्य अलवर स्वच्छता अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को आरएएस अधिकारियों ने कई वार्डों का निरीक्षण किया और सडक व नालियों की नियमित सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय योगेश कुमार डागुर ने वार्ड 56, 57, 59, 60 और 61 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कार्यवाहक सफाई निरीक्षक उदय सिंह चौधरी और अंकुर अवस्थी को नियमित सफाई कार्य की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। एडीएम द्वितीय डागुर ने नालियों की सफाई का जायजा लिया। वहीं, एडीएम शहर बीना महावर ने बुधवार को नगर निगम के सेक्टर 5 कार्यालय में बैठक लेकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने वार्ड 53 और 54 के पार्षद नरेंद्र शर्मा और रामोतार शर्मा से भी बातचीत की और वार्डों का दौरा किया। एडीएम शहर बीना महावर ने शास्त्री पार्क, मेडिकल कॉलोनी, मन्नाका रोड और साहू कॉलोनी में नाली सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा नगर विकास न्यास के उपसचिव सोहन सिंह नरूका ने भी विभिन्न वार्डों को दौरा किया और सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर चैक किए। इसके अलावा लगातार मॉनिटरिग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ सहायक अभियंता मुकेश तिवाडी और कनिष्ठ अभियंता मुस्तफा खान मौजूद रहे।