फुटपाथ किनारे बैठें बेसहारा व जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण किए 

फुटपाथ किनारे बैठें बेसहारा व जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण किए 

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ओम शिक्षण संस्थान थूणी कोटखावदा रोड के डायरेक्टर बी आर चौधरी व उनकी धर्मपत्नी खेतु चौधरी द्वारा लगातार हर वर्ष ग़रीब जरूरतमंदों की सेवा करते नजर आते हैं वहीं इस वर्ष भी  डायरेक्टर चौधरी ने कड़ाके की सर्दी के दौरान जरूरतमंद लोगों को गर्म ऊनी कपड़े व कम्बल देकर एक मानवता की मिशाल पेश की गई। वही चौधरी दंपति ने पिंजरापोल गौशाला में भी गौमाता को हरा चारा खिलाया गया। बी आर चौधरी ने बताया की सभी लोगों को थोड़ा थोड़ा बेसहारा लोगों की सेवा करनी चाहिए। खेतु चौधरी ने कहा कि हमारे द्वारा हर वर्ष सड़क किनारे फुटपाथ पर बेसहारा लोगों को ऊनी कपड़े व कम्बल देकर  उनकी सहायता करने में बहुत बड़ी खुशी महसूस करते हैं।