प्रधानमंत्री ने चूरू में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने चूरू में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास

 जयपुर टाइम्स

चूरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चूरू सहित प्रदेश के 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर चूरू में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजना से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है और जनता को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।  

गहलोत ने कहा कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन का संकल्प लिया और आयुष्मान भारत योजना जैसी विश्व की सबसे बड़ी योजना शुरू की, जिससे लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज संकल्प के तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य भी पूरा हो रहा है। चूरू में 25.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव से अब विदेशी नागरिक भी भारत में इलाज के लिए आ रहे हैं, जो भारत की चिकित्सा प्रणाली की साख को दर्शाता है। विधायक हरलाल सहारण ने जिले को नई सुविधाएं मिलने पर खुशी जताई और प्रशासनिक अधिकारियों से जनहित में योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।