राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता और युवा सशक्तिकरण पर जोर
अलवर। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चारों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. सरोज मीणा, डॉ. महेश गोठवाल, डॉ. अनिल यादव और डॉ. सुभाष खटीक ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों और कार्यशैली से अवगत कराया।
स्वयंसेवकों को राष्ट्र और समाज को प्राथमिकता देते हुए सेवा कार्य में योगदान देने की प्रेरणा दी गई। साथ ही, माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए उन्हें विकसित भारत यंग लीडर क्विज और राज्य युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान किया। राधिका, सेजल, सोनम चौहान, आशीष, ज्योति, कोमल, मुस्कान, रामजीत, नम्रता, छवि, मोहित और शकील ने एकल गायन और काव्य पाठ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर के अंत में सामूहिक अल्पाहार का आनंद लिया गया।