जिला कलक्टर ने ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि प्रभावित एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फसल खराबे का लिया जायजा
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड क्षेत्र मालाखेडा के विभिन्न गांवों में दौरा कर खेतों में जाकर ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया ।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव पूनखर, भंडोडी, अहीरबास, बालेटा, खारेड़ा, भडोली, हरिपुरा बीजवाड़, परसा का बास, निर्भयपूरा, सारंगपुरा, माधोगढ़, कुशलागढ़, इन्दोक आदि गांवों के खेतों में जाकर किसानों से बातचीत कर फसल खराबे का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि फसल खराबे की गिरदावरी कार्य पूर्ण संवेदनशीलता के साथ त्वरति रूप से कराया जाकर नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही पूर्ण कराई जावेगी । उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य हेतु जिले के हर प्रभावति क्षेत्र में राजस्व, कृषि विभाग व बीमा कम्पनी की टीम फील्ड में है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सर्वे रिर्पोट तुरन्त भिजवाने के निर्देश दिए गए है ताकि ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाकर राहत प्रदान की जा सके । उन्होंने काश्तकारों व ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिरंजीवी बीमा योजना, पालनहार, खाद्य सुरक्षा आदि योजना के बारे जानकारी ली। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि हर बुधवार को सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जावे तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ा जाए।