त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति ने आगामी धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की
अलवर। त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति की कार्यवाहक बैठक त्रिपोलिया परिसर में बलदेव जी महाराज पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष महंत जितेंद्र खेड़ापति ने की, जिसमें आगामी धार्मिक आयोजनों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
भव्य सुंदरकांड पाठ और विशेष पूजा
14 दिसंबर को राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री मथुरा जी महाराज में शाम 5 बजे से भव्य सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन, 15 दिसंबर को भगवान को मूंग, चावल, खीर, बाजरा, और मालपुआ का भोग लगाकर प्रसाद वितरण व कन्या पूजन किया जाएगा।
सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का प्रयास
अध्यक्ष ने बताया कि समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रत्येक रविवार को मंदिर परिसर में संस्कृत आचार्यों द्वारा बच्चों को वेद मंत्र, तिलक, जनेऊ, चोटी और धार्मिक स्थलों की जानकारी देने का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकारते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए समिति ने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है।
शिक्षा और पर्यटन के लिए पहल
समिति ने बच्चों को हिंदी और संस्कृत के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने के लिए निशुल्क कक्षाओं की व्यवस्था करने का भी निवेदन किया है। यह कक्षाएं प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
मलमास उत्सव और प्रसाद वितरण
मलमास के दौरान 17 दिसंबर से 16 जनवरी तक बाबा त्रिपोलेश्वर नाथ को प्रतिदिन दूध और लड्डू का भोग लगाकर शयन आरती की जाएगी। इस दौरान उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। 16 जनवरी के बाद समिति विशेष आभार कार्यक्रम आयोजित कर सहयोगियों और भक्तों का धन्यवाद करेगी।
समिति ने सभी भक्तजनों और शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।