हरियाणा में पानी संकट गहराया: पंजाब ने भाखड़ा का पानी घटाया, टैंकर के रेट तिगुने, कंस्ट्रक्शन और सिंचाई पर रोक

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर टकराव तेज हो गया है। पंजाब सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाला पानी घटाकर 8500 क्यूसेक से 4000 क्यूसेक कर दिया है। इससे हरियाणा के कई जिलों में जल संकट गहरा गया है। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और झज्जर में निर्माण कार्य, सिंचाई और वॉशिंग स्टेशनों पर रोक लगा दी गई है। हिसार में टैंकर माफिया सक्रिय हो गए हैं, जहां 400 रुपये वाला पानी का टैंकर अब 1200 रुपये में बेचा जा रहा है।
हरियाणा ने इस मामले को केंद्र सरकार के पास भेजने की मांग की है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने केंद्र को पत्र लिखा है, जिसका निर्णय केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लेंगे। खट्टर ने कहा कि *“पंजाब सरकार राजधर्म नहीं निभा रही है।”*
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के सीएम को पत्र लिखकर भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगाया और कहा कि *“पंजाब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।”*
इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने चेतावनी दी कि अगर पानी नहीं मिला तो पंजाब से हरियाणा आने वाले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने इसे कोरी धमकी न मानने की बात भी कही।