अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का किया विस्तार
बीदासर - कस्बे के नोखा रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में आज रविवार को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीदासर नगर कार्यकारिणी का विस्तार जिला संयोजक विशाल सोनी ने किया।
कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, मंत्री पुनित सैन, सहमंत्री राधा प्रजापत, राधेश्याम, गोविन्द सिंह, सोमदत सुथार, एसएफडी संयोजक शक्तिओझा, एसएफडी सहसंयोजक श्रीराम सिंगाठिया, नगर एसएफएस संयोजक मोनिका शर्मा, एसएफएस सहसंयोजक श्रीकांत सिंगाठिया, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक प्रियंका, नगर राष्ट्रीय कलामंच सहसंयोजक लीलावती, छात्रावास संयोजक निर्मल, नगर छात्रावास सहसंयोजक यशवन्त, नगर कार्यकरणी सदस्य सुरेश, निखिल, मोहित भार्गव, केशन भार्गव, सांवरसिंद को दायित्व दिया गया। बीदासर नगर मंत्री ने कहा की नवीन कार्यकारिणी निश्चित ही विद्यार्थी परिषद के कार्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेगी। दायित्व मिलने पर कार्यकताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।