धूमधाम से मनाया चेटीचंड महोत्सव

धूमधाम से मनाया चेटीचंड महोत्सव


चूरू। श्री सिंधी पंचायत संस्थान द्वारा श्री सिंधी नवयुवक मंडल द्वारा चेटीचंड महोत्सव पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए श्री सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खत्री ने बताया की सिंधी समाज के सबसे बड़े पर्व चेटीचंड के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई जिसमें समाज के लोगों ने आयोलाल झूलेलाल के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया शाम को शोभायात्रा में पुरुष महिला एवं बच्चों द्वारा छेज डांडिया की प्रस्तुति की और गोपी सती मंदिर में झूलेलाल जी को भजनों द्वारा रिझाया गया और झूलेलाल जी की पवित्र जोत का सरोवर में परवान किया गया। झूलेलाल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिये गए कार्यक्रम में मुखी तोतलदास नंदवाणी, उप मुखी गुरमुख राजपाल, कोषाध्यक्ष घनश्यामदास मोरानी, मंत्री रमेश कलवानी, टोपणदास नंदवानी, अमर मोरानी किशोर कृपलानी, राजेश चंदानी, अमर राजदेव, नरेश चचरिया, मोहन कृपलानी, राजीव चचरिया, विजय इसरानी, भरत औचानी, ताराचंद चैनानी, प्रदीप टेवानी, विक्रम रंगलानी, योगेश कलवानी, अनिल चंदानी, विजय चंदानी ने आयोजकीय भूमिका निभाई।