डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया पुस्तक का विमोचन 

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया पुस्तक का विमोचन 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को वित्त विभाग (बजट) के संयुक्त शासन सचिव श्रीकृष्ण शर्मा की ओर से लिखित पुस्तक “राजस्थान का आर्थिक परिदृश्य”  के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की ओर से प्रकाशित यह पुस्तक अर्थव्यवस्था के मूलभूत सिद्धांतों के साथ साथ व्यावहारिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लिखी गई है। जिसे मानक संसाधनों यथा बजट 2024-25, आर्थिक सर्वेक्षण, विभागों के प्रशासनिक प्रतिवेदनों व प्रामाणिक सामग्री से तैयार किया गया है। इस अवसर राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भगवान सहाय लाड़ला, वरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।