जिला कलक्टर ने पूलासर विद्यालय के विद्यार्थियों से किया संवाद

जिला कलक्टर ने पूलासर विद्यालय के विद्यार्थियों से किया संवाद


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूलासर का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से कोडयोगी कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए संवाद किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि तकनीकी कौशल को सहगामी पाठ्यक्रम के रूप में विकसित करें। बच्चे प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेशन आदि तकनीकी शिक्षा के बारे में मानसिक व बौद्धिक रूप से तैयार हों। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्राथमिक स्तर से ही तकनीकी कौशल का विकास होने से परंपरागत शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा के लिए हम नई पीढ़ी को तैयार कर पाएंगे। बच्चे एआई व कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आधारित कार्यक्रमों के बारे में प्राथमिक स्तर से ही जागरूक होंगे, तो कैरियर के बारे में उनके सामने कई विकल्प तैयार होंगे। उन्हें वर्तमान युग के अनुसार एआई व कंप्यूटर आधारित ज्ञान होगा। उन्होंने बच्चों से कोडयोगी कार्यक्रम में क्लियर किए गए लेवल एवं सीखे गए पाठ्यक्रम की जानकारी ली। बच्चों ने अपने अध्ययनों के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने विद्यालय में शिक्षण, पाठ्यक्रम, सह-शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम डॉ दिव्या चौधरी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, मुकुल भाटी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।