जिलास्तरीय स्काउट गाइड डायमंड मिनी जंबूरी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

जिलास्तरीय स्काउट गाइड डायमंड मिनी जंबूरी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ


- 2500 स्काउट गाइड 6 दिन चलाएंगे विभिन्न गतिविधियां 
जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर में जिलास्तरीय स्काउट गाइड डायमंड मिनी जंबूरी का उद्घाटन शुक्रवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि स्काउट सेवा है जो छात्र छात्रा स्काउट की ऐसी जम्बूरी में भाग लेते हैं वह सेवा के महत्व को समझ लेते हैं और जीवन में धारण कर लेते हैं। आज ये जंबूरी शुरू हुई है रात्रि को स्काउट गाईड इसे सजाने का कार्य करेंगे और कल आप देखेंगे की जंगल में मंगल कैसे होता है। आज स्काउट की सेवा पूरे विश्व के 190 देशों में चल रही है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण आयोजन है। 6 साल बाद जिलास्तरीय मिनी जंबूरी का आयोजन हो रहा है। इसके लिए एक पूरा गांव बसाया गया है। प्रशासन का कोई भी बड़ा आयोजन स्काउट गाइड की भागीदारी के बिना अधूरा है। स्काउट गाइड निःस्वार्थ समाजसेवा करता है और अनुशासन की प्रेरणा देता है। उद्घाटन समारोह में एसडीएम दिव्या चौधरी, तहसीलदार रतनलाल मीणा, जेडी शिक्षा विभाग बजरंगलाल, पूर्व विधायक अशोक पींचा, सीडीपीओ गोविंदसिंह राठौड़, सीबीईओ अशोक पारीक आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अभिचेतना कल्चर अकेडमी की नृत्यांगनाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आयुक्त भगवान सिंह, विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह सौंलकी, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, सहायक जिला कमिश्नर ऊषा बुडानिया, करणसिंह एसीबीईओ बीदासर, पार्षद शोभाकांत स्वामी, रामवतार जांगीड़, अमरचंद मीणा आदि ने स्काउट गाइड की तैयारियां का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्काउट सीईओ महिपाल सिंह, सचिव बाबुलाल स्वामी, सत्यनारायण स्वामी तारानगर, विनोद मीणा, इंदूबाला वर्मा, पुष्पा पूनियां, सरोज पारीक, सुरेशचंद्र शर्मा, अरूणा गौड़, मिनाक्षी अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। स्काउट गाइड की ओर से अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।