जनजातीय गौरव दिवस समारोह का जिला स्तरीय समारोह जमवारामगढ़ में हुआ आयोजित
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत जनजातीय गौरव दिवस समारोह पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति परिसर जमवारामगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ,जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना, जिला प्रमुख रमा चौपडा, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की विभागीय योजनाओं के माध्यम से जनजाति बाहुल्य गांवों की सामाजिक अवसरंचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजिविका में सुधार के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया। बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया , जिसका लाइव प्रसारण पंचायत समिति कार्यालय परिसर में स्क्रीन पर दिखाया गया।जिसे सुनने काफी संख्या में महिला पुरुष जमवारामगढ़ पंचायत समिति कार्यालय परिसर पहुंचे।भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिन समारोह पर देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बिरसा मुंडा के जीवन और विकास की योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों को जनजाती से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा , एसीईओ जयपुर ग्रामीण ताराचंद, बीडीओ रमेश चंद मीणा, तहसीलदार दिनेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे । समारोह में करीब 13 विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी भी मौजूद रहे । समारोह में जमवारामगढ पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह चौधरी, हनुमान सहाय परिडवाल, आरके खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष घनश्याम सैनी, मोहनलाल वर्मा,सेडूराम छावडी,राजेन्द्र बुनकर, गठवाडी सरपंच बाबूलाल मीणा,सीताराम छापौला, घनश्याम लाला फोजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।