आदर्श सीएचसी में सुविधाओं का अभाव: सोनोग्राफी और दवाइयों के लिए मरीजों को निजी लैब का सहारा

आदर्श सीएचसी में सुविधाओं का अभाव: सोनोग्राफी और दवाइयों के लिए मरीजों को निजी लैब का सहारा

राजगढ़। कस्बे का आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुविधाओं के नाम पर महज एक नाम बनकर रह गया है। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी टेक्नीशियन के अभाव में यह सेवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है, जिससे गर्भवती महिलाओं को निजी लैब से महंगी सोनोग्राफी करानी पड़ रही है। मरीजों ने शिकायत की है कि चिकित्सक अक्सर बाहर की दवाइयां और जांच लिखते हैं, जिसमें उनका निजी लाभ हो सकता है।

अस्पताल में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं कि चिकित्सक समय पर नहीं आते और कई बार तो घर या क्वार्टर से ही मरीजों को देख लेते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से इस पर ध्यान देने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही अन्य चिकित्सकों को भी नियमित रूप से सोनोग्राफी सेवा देने के लिए पाबंद किया जाएगा। साथ ही, माँ वाउचर योजना के तहत एक मुफ्त सोनोग्राफी का कूपन उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों का आश्वासन है कि जल्द ही सीएचसी की स्थिति सुधारने के लिए जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।