दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित

दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें 9 दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों से हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सैनिक राष्ट्र की शान है जो हर क्षण सीमाओं के प्रहरी के रूप में देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें भी अपने जीवन में सैनिकों जैसा अनुशासन अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सैनिकों के कल्याण हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिनका लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर को निर्देशित किया कि आगे भी जररूतमंद दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों की सूची बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए ताकि उनकी जरूरत के उपकरण उन्हें उपलब्ध कराए जा सके। जिला कलक्टर ने दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए ईश्या फाउन्डेशन का आभार जताया। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेन्द्र सिंह यादव व उनकी पूरी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि सक्षम अलवर अभियान के तहत भी उपखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जिसके लिए अलवर जिले को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने आमजन से कहा कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम दिव्यांगजनों को हर संभव मदद मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक कार्यालय समय में आकर अपनी परिवेदनाओं के संबंध में मिल सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कर्नल शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ईश्या फाउन्डेशन की ओर से 9 दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की गई। ईश्या फाउन्डेशन की चैयरपर्सन शालिनी गुप्ता ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की मदद करना गर्व की बात है।
इस अवसर पर क्यूआरजी फाउन्डेशन के चीफ मैनेजर कर्नल आर. एस निर्वाण, हैवल्स प्लांट अलवर के हैड संजीव बक्शी व अजयराज शर्मा, रेणू मिश्रा सहित बडी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं आमजन उपस्थित रहे।