श्याम भक्तों ने 11 किलो का केक काटकर मनाया बाबा श्याम का जन्मदिन
अलवर। श्री श्याम नवयुवक मंडल विवेकानन्द चौक अलवर की ओर से बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को शिवाजी पार्क स्थित श्री गणेश श्याम मंदिर में 11 किलो का केक काटकर व छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर बाबा श्याम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
मंडल के अध्यक्ष बॉबी नरूला ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की ग्यारस तिथि, अर्थात् एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भक्तों को बाबा के जन्मदिन का पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है। इस विशेष दिन पर, मंदिर के पुजारी व मंदिर कमेटी द्वारा सबसे पहले बाबा को इत्र और चंदा मित्र से स्नान कराते हैं, तथा स्नान के बाद, बाबा को सुंदर फूलों से सजाया जाता है। इसके साथ ही मंदिर को भी फूलों और गुब्बारों से भव्यता प्रदान की जाती है। बाबा श्याम को सजाने के उपरांत, उन्हें मिश्री मावे का भोग अर्पित किया जाता है और इसके बाद केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दिन मंदिरों और घरों में विभिन्न प्रकार के आयोजन, भजन और कीर्तन आयोजित किए जाते हैं. वही आज बाबा के जन्मदिन के अवसर पर 11 किलो के केक की सेवा बाबा ठाकुर दास एंड संस के अभिषेक तनेजा द्वारा प्रदान की गई। यह मान्यता है कि यदि कोई भक्त बाबा श्याम के जन्मदिन पर बाबा के दर्शन करता है, तो उसकी सभी इच्छाएं बाबा अवश्य पूरी करते हैं। इस अवसर पर मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।