मोटर वाहन निरीक्षक दिनेश सिंह फौजदार को राज्य स्तरीय सम्मान

जयपुर, 30 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत मोटर वाहन निरीक्षक (RTO-II) दिनेश सिंह फौजदार को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया।
इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह "परवाह (CARE)" थीम पर मनाया गया। श्री फौजदार ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों और NGO के साथ मिलकर 5000 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने धराव हाई स्कूल, भवानी निकेतन, मेहता पी.जी. कॉलेज, बियानी गर्ल्स कॉलेज, शारदा विद्या मंदिर सहित कई संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
उनके प्रयासों से युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली। उनके इस योगदान को राज्य सरकार ने सराहा और उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।