कैंब्रिज एवं मनीष स्कूल का ‘उन्नति 2025’ महोत्सव, रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

कैंब्रिज एवं मनीष स्कूल का ‘उन्नति 2025’ महोत्सव, रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

हरमाड़ा। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और यूरो किड्स प्राइमरी स्कूल में सोमवार को ‘उन्नति 2025’ महोत्सव और कक्षा 12वीं के विदाई समारोह का आयोजन लोहा मंडी स्थित एक निजी गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर), बजरंग मुवाल (एएसआई, राजस्थान पुलिस), डॉ. मूलचंद झाझड़िया (रिटायर्ड) और जयपुर टाइम्स के संपादक रामेश्वर चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। उन्होंने महाभारत, राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी, कालबेलिया नृत्य के साथ-साथ शहीद भगत सिंह पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हिंदू-मुस्लिम एकता और देशभक्ति पर आधारित संदेशवाहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इस स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, स्कूल डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने शिक्षा और संस्कार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सकारात्मक मार्गदर्शन देना जरूरी है।

इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही पास-आउट स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, अभिभावक और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।