7 फुट भूमि के विवाद में दोनों पक्षों की गिरफ्तारी पुलिस की समझाइश पर विवाद खत्म करने की सहमति बनी
नीमकाथाना पाटन,(निंस)। पाटन थाने के समीप ग्राम कुड़ी की ढाणी तन राजपुरा में स्टेट हाईवे के पास दौलतराम पुत्र जयराम जाति अहिर निवासी कुडी की ढ़ाणी राजपुरा थाना पाटन जिला सीकर के खेत मे मकान बने हुये हैं। मकानों के पास मे रामनिवास यादव पुत्र बालूराम जाति अहिर निवासी कुड़ी की ढ़ाणी तन राजपुरा थाना पाटन जिला सीकर की भूमि है। मकानों के पास में दौलतराम द्वारा 07 फुट भूमि अपनी छोड़ना बता रहा था एवं रामनिवास यादव 07 फुट भूमि को अपनी बताता आ रहा है। दोनो पक्षो में करीब 20 वर्ष से इस भूमि पर विवाद चलता आ रहा है। दोनों पक्षों पर निगरानी जारी रखते हुये पूर्व में भी कई बार पुलिस द्वारा पाबंध करवाया जा चुका है। लेकिन भूमि पर एक दूसरा पक्ष कब्जा करने की फिराक में रहते थे। पुलिस थाने में सूचना मिली कि रामनिवास यादव अपने रिश्तेदारी से टैक्टर मंगवाकर भूमि जुताई कर रहा है तथा विवादित 07 फुट भूमि को भी जुताई करा रहा है। सूचना पर शीशराम हैड कांस्टेबल मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर चालक सतपाल को समझाया लेकिन नहीं मानने पर मौके पर शांति भंग में गिरप्तार किया गया। तत्पश्चात दोनों पक्षो को थाने पर तलब किया गया तो दोनो पक्ष उक्त भूमि को लेकर आपस मे मरने मारने पर उतारू हो गये।भूमि विवाद को लेकर कभी भी झगड़ा होने की सम्भावना को मध्यनजर रखते हुये तथा थाना क्षेत्र मे शांति स्थापित करने के लिये श्री जगरूप सिंह हेड कांस्टेबल द्वारा दोनो पक्षों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरप्तार किया गया। दोनों पक्षो को गिरप्तार करने के पश्चात दोनो पक्ष आपस मे भूमि बंटवारे को लेकर सहमत हो गये | 07 फुट भूमि दौलतराम यादव को सीमा ज्ञान होने तक रामनिवास यादव ने देदी। सीमाज्ञान होने के पश्चात दोनों पक्ष जिसके हिस्से में भूमि आयेगी उसके सुपुर्द करने पर सहमत हो गये इस प्रकार 20 साल से चला आ रहा पुराना भूमि विवाद का दोनो पक्षो ने आपस मे सहमति से निपटारा कर लिया। दोनों पक्षो को कार्यपालक मजिस्ट्रेट पाटन के पेश किया गया। इस करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।