आरक्षण को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों सहित अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी लागू करनें की माँग

आरक्षण को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों सहित अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी लागू करनें की माँग


सादुलपुर,।श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से राजगढ़ तहसीलदार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपाकर आरक्षण को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों सहित अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी लागू करने की माँग की है। वहीं ज्ञापन में लिखा गया है कि राजस्थान में अनारक्षित वर्ग द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की माँग एवं राज्य के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा उनके समर्थन की परिणति में केंद्र सरकार ने 20 जनवरी 2019 को अनारक्षित वर्गों को आर्थिक आधार पर आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया, जो आपकी सरकार ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए इसी क्रम में 20 फरवरी 2019 को राजस्थान में भी इसे लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसमें राजस्थान राज्य में भी यह प्रभावी हो गया। ज्ञापन में लिखा कि कालांतर में विभिन्न स्तरों पर हुई माँग का सम्मान करते हुए आपने 20 अक्टूबर 2019 को इसकी शर्तों का सरलीकरण करने का ऐतिहासिक कार्य किया जिसके लिए अनारक्षित वर्ग का संपूर्ण आर्थिक पिछड़ा वर्ग आपका आभारी है। लेकिन राजस्थान विधानसभा ने 16 जुलाई 2008 एवं 23 सितंबर 2015 को सर्वसम्मति से अनारक्षित वर्गों को 14 प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का विधेयक पारित किया था, जबकि वर्तमान आरक्षण 10 प्रतिशत ही दिया गया है इसलिए संविधान द्वारा अनुच्छेद 15(6) व 16(6) के अंतर्गत दिये अधिकार का उपयोग करते हुए ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत करने के आदेश जारी करवाएं। ज्ञापन में लिखा गया है कि इसके साथ ही अभी यह आरक्षण केवल सरकारी नौकरियों के शिक्षा में दिया गया है जबकि अन्य सभी आरक्षण पंचायती राज व अन्य सभी स्थानीय सव्शासी  संस्थाओं चुनावों में भी लागू है। अनारक्षित वर्ग के आरक्षित पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व निरंतर स्थानीय राजनीति में कम होता जा रहा है जो उनके हितों का समुचित संरक्षण में बाधक है। अत: राज्य में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 102 एवं राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 337 में प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए इस आरक्षण को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों सहित अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी लागू करें अनुग्रहित करवाएं ताकि इस वर्ग को स्थानीय राजनीति मे समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके एवं इनका समुचित विकास हो सके। इस अवसर पर श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के विजय गहलोत, नरेश सिंह न्यांगली, लक्ष्मण सिंह लंबोर बड़ी, एडवोकेट कल्याण सिंह कसुंबी, रामचंद्र सिंह कीरतान, एडवोकेट देबू सिंह न्यांगली व कल्याण सिंह झुगंली आदि उपस्थित थे। 
फोटो-06 आरक्षण को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों सहित अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी लागू करने की माँग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार इमरान पठान को ज्ञापन सौंपते श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारीगण