चंद्रशेखर आजाद और आजादी का आंदोलनÓ विषय पर होगी 9 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता
अलवर। चंद्रशेखर आजाद विकास संस्थान की शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अनेक निर्णय किए गए।
बैठक मे संस्थान सचिव एडवोकेट लोकेश शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी रविवार को स्कूली बच्चों कि निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय 'चंद्रशेखर आजाद और आजादी का आंदोलनÓ रखा गया है।
प्रतियोगिता मे कक्षा 1 से 4 सबजूनियर वर्ग एवं कक्षा 5 से 8 जूनियर वर्ग एवं 9 से 12 सीनियर वर्ग के विधार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता मे प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। बच्चों को निबंध कॉपी व चित्रकला सीट संस्थान द्वारा दी जाएगी व अन्य सामग्री विद्यार्थियों को स्वयं लानी होंगी। प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू पार्क चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पुलिस अधीक्षक निवास के सामने अलवर में 9 फरवरी रविवार प्रात: 10 बजे होगी। प्र्रतियोगिता मे सफल विद्यार्थियों को 27 फरवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस पर स मानित किया जाएगा।
बैठक मे संस्थान अध्यक्ष विमल जैन, प्रवक्ता मुकेश पटेल, लोकेश अवस्थी, सतीश अग्रवाल, महेंद्र सैनी, ब्रह्माप्रकाश सैन, उमेश गोपालिया, किशोर जादौन एडवोकेट रतन राघव आदि सम्मिलित थे।