मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार जिला प्रशासन ने दी जनता को राहत

जयपुर, 31 जनवरी। जयपुर जिले में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ‘रास्ता खोलो अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत सांगानेर की ग्राम पंचायत रामपुराउती के नरवरिया गांव में श्मशान घाट मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। वर्षों से इस मार्ग पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए जाने में कठिनाई हो रही थी। इस समस्या के समाधान से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से प्रयास किए गए। समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाया गया और 250 मीटर लंबी सड़क को पक्का मार्ग बनाने का कार्य किया गया।
सांगानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने बताया कि राज्य वित्त आयोग मद (जि.प.) से 7.50 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण पूरा कर दिया गया है। अब यह रास्ता श्मशान घाट तक शवयात्रा के लिए सुगम होने के साथ-साथ आमजन के आवागमन के लिए भी सुविधाजनक बन गया है।
उपखंड अधिकारी सांगानेर हिम्मत सिंह के निर्देशानुसार इस सड़क का स्थायी समाधान किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व निवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान कर जनता को राहत प्रदान की।