खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप में 81 लाइसेंस जारी

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप में 81 लाइसेंस जारी

कोटकासिम बस स्टैंड पर आयोजित कैंप में विभिन्न व्यवसायियों ने लिया हिस्सा

खैरथल-तिजारा। राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट के निर्देशन में मुख्य बस स्टैंड कोटकासिम पर खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने बताया कि कैंप में कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक, किराना स्टोर मालिक और चाट ठेले वालों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर लाइसेंस जारी किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी कारोबारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (एफएसएसएआई) 2006 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खाद्य कारोबारियों के लिए की जाने वाली घोषणा का पोस्टर भी विमोचित किया गया।
कैंप के दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह और सुभाष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।