श्रद्धालुओं ने की प्रयागराज में हुई दर्दनाक घटना में मृतकों की आत्मशांति के लिए यज्ञ व मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना

श्रद्धालुओं ने की प्रयागराज में हुई दर्दनाक घटना में मृतकों की आत्मशांति के लिए यज्ञ व मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना


अलवर। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुई दर्दनाक घटना में मृतकों को शुक्रवार को दोयज पर अनेक साधु-संतों द्वारा श्रद्धांजलि व मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की गई।
यह आयोजन प्रयागराज में श्री श्री 108 श्री बिहारीदास जी महाराज पान वाले के सान्निध्य में शुक्रवार दोयज पर हजारों की संख्या में साधु संत व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मौनी अमावस्या पर प्रयाग क्षेत्र में हुई दर्दनाक धटना में मृतकों को श्रद्धांजलि मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए श्रीराम यज्ञ 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कर में मृतक आत्माओं की शांति के लिए आहूति प्रदान की ओर सभी भक्तों के लिए मंगल कामना की। वहीं साधु समाज द्वारा दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि के लिए पूर्णाआहुति के साथ भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से जयपुर, अलवर, थानागाजी आदि क्षेत्र से आए श्रद्धालुजन रहे। संत बिहारीदास पान वाले महाराज के सान्निध्य में 48 धंटे के श्रीरामचरित मानस के पाठ किए गए ओर विश्व कल्याण आर्थ के पाठ किए गए।