पूर्व मंत्री हमीदा बेगम हुई सक्रिय कहा गहलोत सरकार ने बढ़ाया महिलाओं का मान-सम्मान

चूरू। चूरू से विधायक रही प्रदेश की पूर्व मंत्री हमीदा बेगम ने कहा है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य की सरकार ने महंगाई की मार से त्रास्त महिलाओं की न केवल सुध ली है, अपितु उनका मान सम्मान बढाया है।
राजनीति में फिर सक्रिय हुई पूर्व मंत्री बेगम ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनेक निर्णयों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की फिक्र करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि हर जरूरतमंद परिवार को योजनाओं का लाभ मिले।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 76 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर दिलाने का वादा किया था। इसके प्रथम चरण के रूप में अब तक अपना सिलेंडर भरवाने वाले और रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 14 लाख परिवारों के बैंक खातों में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में सब्सिडी जारी की गई है। यह समूचे देश में एक अनूठा उदाहरण है । उन्होंने राजस्थान के ऊर्जावान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर सब्सिडी के अलावा रोडवेज की हर श्रेणी की बसों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देकर राज्य सरकार ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कदम उठाया है। महिला स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए उड़ान योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, महिला शिक्षा की दिशा में शिक्षा सेतु योजना, कोरोना महामारी में काम से दूर हो जाने वाली कामकाजी महिलाओं को पुनः काम से जोड़ने के लिए वर्क फ्राॅम होम सहित महिला कल्याण की अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित करें। राज्य सरकार ने प्रत्येक तबके के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का आरंभ किया है, अब यह कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इन योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे।