विज्ञान एवं उद्योग प्रदर्शन का हुआ शुभारंभ 

विज्ञान एवं उद्योग प्रदर्शन का हुआ शुभारंभ 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय श्री भंवरलाल काला बाल मंदिर उ. मा. वि में विद्यार्थियों की ओर से आयोजित विज्ञान एवं उद्योग प्रदर्शनी का सभापति निलोफर गौरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील जैन सडूवाला ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए स्वागत भाषण दिया। उप सभापति अमित मारोठिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, जिला प्रवक्ता मोहम्मद ईदरीश गौरी, यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, पवन सोनी, सुरेन्द्र मिरणका, प्रधानाचार्य शिवशरण सिंह, कत्थक नृत्य कलाकार दिनेश परिहार, भावना परिहार, डाॅ. एसके छाबड़ा भी मंचस्थ रहे। 
 कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए नगरपरिषद की सभापति नीलोफर गौरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का कार्य करता है। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत राधेश्याम सोनी, विष्णु स्वामी, पीयूष सोनी, कृपाल सिंह राठौड़, कंचन पारीक, चंपा स्वामी, वर्षा शर्मा, दीपिका बागड़ा ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर किया। प्रदर्शनी में कक्षा दो से ग्यारवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के विद्यार्थी नोमान ने जेसीबी मॉडल, आंचल, जेनष व जीनत एवं सुमेरा ने स्मार्ट सिटी बनाकर अपनी प्रस्तुती दी। आरिश अगवान ने बीप डिटेक्टर बनाकर प्रदर्शनी देखने आये विद्यार्थियों के परिजनों को लुभाया। विद्यार्थियों ने बिजली की बचत हेतु सोलर पैनल, वाटर कूलर, रूम हीटर, पवन उर्जा, संयंत्र भी बनाये। वंही विद्यालय का आइकन रहे ऊंट गाड़ी का रोल मोडल आफिया, तानिया व फलक ने बनाया। संचालन दीपिका शर्मा ने किया।