प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने फ्लैगशिप योजनाओं की ली समीक्षा बैठक
अधिकारी सकारात्मक सोच व टीम भावना के साथ कार्य कर आमजन को करें लाभांवित - प्रभारी मंत्री
अलवर। शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करावे। इसमें लापरवाही व उदासीन बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करे व योजनाओं से आमजन को लाभांवित करे। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मिलावट पर लगाम लगाने हेतु अभियान के तहत अधिक से अधिक खाद्य पदार्थो नमूने लेने की कार्रवाई करे व मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति व प्रतिष्ठान के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप हर व्यक्ति को उचित इलाज सही समय पर मुहैया कराए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व जांच योजना फीडबैक लेकर निर्देश दिये कि इनका लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना के तहत अधिक से अधिक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ आमजन को पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक पंजीकरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुडने के लिए आए हुए आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कर इसके दायरे में आने वाले पात्र व्यक्तियों को जोड़ने की कार्यवाही करे तथा अपात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की कार्रवाई करे। उन्होंने सीडीईओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना की गुणवत्ता बनाए रखते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि विभाग की योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुंचे। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आमजन को जागरूक करे। उन्होंने एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना का फीडबैक लिया। उन्होंने विशेष रूप से सिलिकोसिस पॉलिसी के तहत इस बीमारी के विरूद्ध आमजन को जागरूक व लाभांवित करने हेतु निरन्तर जिले में शिविरों का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति के तहत किसानों को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। उन्होंने
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को अधिकाधिक लाभांवित करने हेतु रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि इंदिरा रसोइयों की नियमित मॉनिटरिंग कर भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जरूरतमंद को जॉबकार्ड जारी कर रोजगार उपलब्ध करावे। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए स्ट्रीट वेण्डर्स, बेरोजगार युवाओं, अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि आपसी सामन्जस्य रखते हुए शेष सभी पेयजल विद्युत कनेक्शनों को जारी करावे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि विधायक निधि कोष से पेयजल योजनाओं के कनेक्शन भी प्राथमिकता से जारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के शेष कनेक्शनों को यथाशीघ्र जारी करावे तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लावे उन्होंने कहा कि शहर में जलापूर्ति सभी क्षेत्रों में समान रूप से करावे। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर नई बोरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने घरेलू अनुदान योजना का फीडबैक लिया व मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को देने के निर्देश दिये।
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, रामगढ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान, किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया व जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने सुझाव दिए ।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि विभागीय अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विभागों से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से कराया जाएगा एवं बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना समयबद्ध रूप में कराई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अलवर आनन्द शर्मा, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, जिला परिषद की कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखारानी व्यास, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पी. सी मिड्ढा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।