अमृत सरोवर व पुनीत सागर अभियान का आयोजन
श्रीमाधोपुर कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा आज मूंडरू पहाड़ी पर अमृत सरोवर व पुनीत सागर अभियान कैंप का आयोजन किया गया। राकेश शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन 3 राज. एनसीसी बटालियन, सीकर के कमान अधिकारी कर्नल अजय कुमार श्योराण एवं प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी के निर्देशन में एनसीसी सीटीओ विजेंद्र कुमार, सुशीला देवी, नायब सूबेदार सतीश कुमार, हवलदार मुकेश कुमार, हवलदार नरेंद्र कुमार के सानिध्य में सभी एनसीसी कैडेट्स ने मूंडरू स्थित बालाजी मन्दिर डूंगरी (पहाड़ी) पर स्थित हनुमान कुंड की साफ सफाई की।
एनसीसी कैडेट्स मधुबाला ने आम जनता को संबोधित करते हुए बताया की पुनीत सागर व अमृत सरोवर अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा नदी, झील, तालाब को प्लास्टिक मुक्त व अन्य अपशिष्ट पदार्थों से मुक्त करने के लिए शुरू किया गया है। इस हेतु आम जनता को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया l महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा एवं प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी ने एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ एनसीसी स्टाफ की सराहना की तथा कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे जलीय स्त्रोत संरक्षित होंगे और उनके पुनरुत्थान भी किया जा सकेगा। इस अवसर ग्रामवासी दुर्गा सहाय गुप्ता, नागर मल गुप्ता, , शंकर लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, दीपेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, नाथूराम यादव, वीरेंद्र यादव, सुशीला देवी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा l