धमकी का मेल भेजने वाले की हुई है पहचान: डीएसपी

धमकी का मेल भेजने वाले की हुई है पहचान: डीएसपी


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग प्रकरण में सुजानगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी तेजाराम मेघवाल ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस सम्बंध में डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि फायरिंग करने वाले तीनों लड़कों को मात्र 5-10 हजार का ही लालच दिया गया था। दूसरी ओर दो फरार आरोपियों को तलाशने में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। 
 डीएसपी रामप्रताप ने बताया कि तीनों युवकों को जिस व्यक्ति ने फायरिंग के लिए भेजा था, वो आस-पास के क्षेत्र का ही व्यक्ति है। उसका रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक है या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है और इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। डीएसपी ने बताया कि धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति का भी पुलिस जल्द की खुलासा करने के प्रयास कर रही है। पुलिस इतनी बात विश्वास के साथ बता रही है कि रोहित गोदारा खुद धमकी नहीं दे रहा है।

सिग्नल एप से करते हैं बात -
 डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने हाल ही में सालासर क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी के बारे में बताया कि इस मामले की जांच सीआईडी सीबी कर रही है और जहां तक हथियारों के तस्करों का सवाल है, तो ये लोग सिग्नल एप का इस्तेमाल करते हैं और एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर बैग व लगेज डिलीवर करने के बाद एप अनइंस्टाल कर देते हैं, जिससे भी पुलिस को डाटा या चैन जोड़ने में काफी दिक्कत आती है। 

आरोपी फिर से चार दिन के रिमांड पर -
 दूसरी ओर इस मामले में गिरफ्तारशुदा आरोपी तेजाराम मेघवाल को चार दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद फिर से न्यायालय में पेश किया गया। सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन का रिमांड फिर से हासिल किया गया है। 

पुलिस गोदी कर उठाती है आरोपी को -
 दूसरी ओर घटना के वक्त नाली में गिर जाने के बाद और उसके बाद लोगों द्वारा पकड़ लिए जाने के दौरान आरोपी तेजाराम मेघवाल को पैर में चोट आई, जिसके चलते उसे पुलिसकर्मी ही गोदी में उठाकर गाड़ी में बिठाते हैं और पुलिसकर्मी गोदी में ही उठाकर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाते हैं। तेजाराम खुद खड़ा होकर चलने में अभी सक्षम नहीं है। 

एप के इस्तेमाल से धमकी - 
 आपको बता दें एप के माध्यम से विदेशी नम्बरों से रोहित गोदारा के नाम से कॉल कर अब तक सुजानगढ़ में जेडीजे ज्वैलर्स के प्रोपराईटर पवन सोनी, लाडनू के विधायक मुकेश भाकर, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, छापर के एक व्यापारी को धमकियां दी जा चुकी हैं। जिससे अब धमकी देने वाला व्यक्ति पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।