सामाजिक धार्मिक आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है:- महंत प्रकाशदास महाराज

सामाजिक धार्मिक आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है:- महंत प्रकाशदास महाराज

थानागाजी

कस्बे के जैन धर्मशाला मे चल रही कर्मावती नारायणी माता की चार दिवसीय संगीतमय कथा का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महंत प्रकाशदास महाराज रहे। मुख्य अतिथि ने नारायणी माता भक्त शिरोमणि सेन महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सैन समाज के अध्यक्ष राकेश सेन ने मुख्य अतिथि महंत प्रकाशदास महाराज का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक धार्मिक आयोजन से हमारी संस्कृति और परंपरा से समाज एकता और बच्चों में संस्कार पैदा होते हैं युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। नारायणी माता की कथा हर श्रद्धालु भक्तों के लिए फलदायक है। इस प्रकार के आयोजन समाज द्वारा होते रहना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को हमारी हिंदू संस्कृति के बारे में जानकारी हो अध्यक्ष राकेश सैन ने बताया की कस्बे में नारायणी माता की चार दिवसीय संगीतमय कथा का समापन हुआ। कथावचक कैलाश सैन गोठड़ा के द्वारा चतुर्थ दिन माता नारायणी विदा व मोक्ष प्राप्ति की कथा का वाचन किया गया व आयोजन समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया जिसमें  सैन समाज लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर सुरेश सैन, बृजमोहन सेन, महेश तिबारा, हेमराज दुहार, पूर्व अध्यक्ष अशोक झाड़िसा, पूरणमल अड्डा, कैलाश सैन, सुभाष सैन, कमलेश जसोरिया व महावीर सैन सहित समाज बंधु मौजूद रहे।