गोवर्धन चौधरी बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। अभिभाषक संघ सुजानगढ़ के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं और अध्यक्ष पद के लिए करीबी मुकाबले में 6 वोटों से एडवोकेट गोवर्धन चौधरी विजेता घोषित किए गए। उनको 83 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरजमल यादव को 77 वोट मिले। इसी प्रकार सचिव पद पर राजकुमार चायल, उपाध्यक्ष पद पर सलीम खां मोयल विजेता घोषित किए गए। जबकि कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पुस्तकालय सचिव अयूब खां, संयुक्त सचिव डूंगरसिंह चुने गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट किशनलाल शर्मा, एडवोकेट मधु चोबदार ने मतगणना सम्पन्न करवाई। वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सभी वकीलों ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में एडवोकेट निरंजन सोनी, कुंभाराम आर्य, सुरेश शर्मा, बनवारी बिजारणिया, करणीदान चारण, रजनीकांत सोनी, राजेंद्र नेहरा, महेंद्र गुलेरिया, नरेश सोनी, हरीश पारीक, प्रदीप सोनी, इमरान खान, आसिफ खान सहित बड़ी संख्या में वकीलों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नए अध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन चौधरी ने कहा कि सभी वकीलों के हित के लिए काम करूंगा और सबको साथ में लेकर काम किया जाएगा।