वुशू खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक 

वुशू खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक 


जयपुर टाइम्स 
तारानगर। दिल्ली के त्यागराज में 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते चूरू वुशू संघ सचिव चिंकित शर्मा ने बताया कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हुई 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली 19 वर्षीय वुशू प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में तनवी दाधीच ने सीबीएसई से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक व टीना ने रजत पदक और बालक वर्ग में कार्तिक ने राजस्थान शिक्षा विभाग से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीते। चूरू वुशू संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाईयां दी।