दो साल से बिछड़े बच्चों की घर वापसी: अलवर जिला प्रशासन ने दिलाई खुशियों भरी दीवाली

दो साल से बिछड़े बच्चों की घर वापसी: अलवर जिला प्रशासन ने दिलाई खुशियों भरी दीवाली

अलवर, 12 अक्टूबर। अलवर जिला प्रशासन ने दो साल से गुमशुदा दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर एक अनमोल तोहफा दिया है। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार, जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल अधिकारिता विभाग की टीम ने इन बच्चों को उनके घर पहुंचाया।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर, बिहार के रहने वाले चंदन और राजन नामक दो बालक अलवर स्टेशन पर गुम पाए गए थे, जिन्हें इरादा बाल गृह अलवर में रखा गया था। कई प्रयासों और काउंसलिंग के बाद दोनों बच्चों ने गुड़गांव के घोड़ाफार्म के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर 10 अक्टूबर को जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने वहां विजिट किया।

परिजनों को ढूंढ़ने के बाद, जब बच्चों की मुलाकात उनके माता-पिता से हुई, तो उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि दोनों खेलते-खेलते खो गए थे, और अब उन्हें अपने बच्चों के साथ दीवाली मनाने की खुशी मिली है।

इस भावुक क्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परिजनों ने अलवर जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उनके घर को इस दीवाली रोशनी से भर दिया गया है।