जयपुर: बालश्रम टास्क फोर्स की कार्रवाई, 11 बाल श्रमिक मुक्त

जयपुर: बालश्रम टास्क फोर्स की कार्रवाई, 11 बाल श्रमिक मुक्त
जयपुर: बालश्रम टास्क फोर्स की कार्रवाई, 11 बाल श्रमिक मुक्त

जयपुर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर बालश्रम टास्क फोर्स ने ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। रविवार को ऑटोमोबाइल रिपेयर की 7 दुकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 11 से 15 वर्ष की आयु के बच्चे बालश्रम करते पाए गए।  

बाल कल्याण समिति को सौंपे गए बच्चे 
मुक्त कराए गए बच्चों को अस्थायी संरक्षण और परामर्श के लिए गांधी नगर स्थित बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। श्रम निरीक्षक श्रीमती अंकिता महर्षि ने बताया कि इन बच्चों को भविष्य में शिक्षा और पुनर्वास के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।  

संस्थाओं का सहयोग और प्रशासन का संकल्प 

रेस्क्यू अभियान में बचपन बचाओ आंदोलन और प्रयास संस्था ने सहयोग किया। श्रम निरीक्षक राहुल सपलानिया और ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी राजेश बाफना भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।  

जिला कलेक्टर की अपीलना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि बालश्रम की घटनाओं की जानकारी प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।  

यह कार्रवाई न केवल बच्चों को शोषण से मुक्त कराने का प्रयास है, बल्कि बालश्रम के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को भी दर्शाती है।