मोबाइल चोरी कर 3.5 लाख की ऑनलाइन ठगी करधनी थाने में शिकायत दर्ज आरोपी ने लॉक तोड़कर पैसे निकाले
जयपुर के करधनी थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर उसके खाते से 3.5 लाख रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित दिनेश चंद सैन, जो खातीपुरा की कुमावत कॉलोनी के निवासी हैं, ने बताया कि 10 तारीख को पवनपुरी बैनाड़ रोड स्थित सब्जी बाजार में उनका मोबाइल चोरी हो गया था। चोरी के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी और मोबाइल बंद करने में भी देर की, जिससे आरोपी ने मोबाइल का लॉक तोड़कर उनके बैंक खाते से 3.5 लाख रुपये निकाल लिए।
पीड़ित को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब मिली जब उन्होंने दो दिन बाद नया सिम कार्ड डालकर मोबाइल शुरू किया। इसके बाद उन्होंने बैंक से ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की और करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जिस खाते में पैसा गया था, उसे तुरंत फ्रिज करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।