अधीक्षण अभियन्ता ने उमरैण का दौरा कर जनसुनवाई व निरीक्षण किया

अधीक्षण अभियन्ता ने उमरैण का दौरा कर जनसुनवाई व निरीक्षण किया


परिवादों के त्वरित निराकरण करने, नियमित फील्ड विजिट व जनसुनवाई करने के दिए निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एनसीआर वृत अलवर के अधीक्षण अभियन्ता दिनेश कुमार वर्मा ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय उमरैण में आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई एवं फील्ड विजिट किया।
जनसुनवाई में उमरैण कस्बे से 4 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें ग्राम भूगोर में चालू नलकूपों में पानी की आवक क्षमता कम होने से ग्राम में पानी की समस्या उत्पन्न होने व ग्राम उमरैण में पाइप लाइन लिकेज तथा मिलकपुरियों की ढाणी में हैण्डपम्प खराब होने के परिवार प्राप्त हुए जिसमें पाइप लाइन लिकेज व खराब हैण्डप प की मरम्मत कर परिवादों का निस्तारण किया गया तथा ग्राम धर्मपुरा में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत लंबित विद्युत कनेक्शन व ग्राम भूगोर के परिवाद का निस्तारण हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।              
इसके उपरान्त उन्होंने पाइप्ड जल योजना उमरैण का निरीक्षण किया। जल योजना पर जल सप्लाई नियमित रूप से की जा रही है इसके साथ ही जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में विभागीय प्रचलित मापदण्डों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सप्लाई व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जनसुनवाई व निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता किशन लाल सत्यवाल, सहायक अभियन्ता उमरैण भगवान सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता कमलेश कुमारी मौजूद रही।