दो दिवसीय कंपनी बाग में पीएनबी का होम लोन एक्सपो होगा आयोजित

दो दिवसीय कंपनी बाग में पीएनबी का होम लोन एक्सपो होगा आयोजित

अलवर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 7 व 8 फरवरी 2025 को दो दिन कंपनी बाग अलवर में होम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मंडल प्रमुख गिरिवर कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि बैंक द्वारा अलवर व भिवाड़ी में इस प्रकार के होम एवं एमएसएमई लोन एक्सपो आयोजित किया जा रहे हैं। ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बिल्डर व प्रोजेक्ट चयन के साथ आवास ऋण की बैंक से मौके पर ही सैद्धांतिक अथवा पूर्ण स्वीकृति स्वीकृति भी प्राप्त हो सके।
एक्सपो में अलवर के प्रमुख बिल्डर, कार डीलर, सूर्यघर (सौर ऊर्जा) डीलर भी सम्मिलित होंगे।
एक्स्पो में प्रमुख कार डीलर द्वारा अपने लेटैस्ट मॉडल्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा व मौके पर अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। सोलर रुफ़टॉप की बढ़ती मांग के चलते इनके डीलर द्वारा भी आकर्षक छूट दी जाएगी।
अग्रवाल ने बताया कि अलवर में अपने घर का सपना पीएनबी करेगा साकार। एक्सपो में अलवर के अतिरिक्त भिवाड़ी, तिजारा, बहरोड़, कोटपुतली, खैरथल, दौसा, लालसोट इत्यादि क्षेत्र से प्राप्त आवास ऋण, कार ऋण व सूर्यघर सोलर प्रोजेक्ट की लीड्स पर विचार कर सैद्धांतिक अथवा पूर्ण स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने अलवर नगर के सभी ग्राहकों व गणमान्य नागरिकों से इस एक्सपो में एक बार अवश्य विजिट करने की अपील की। इस एक्स्पो में सभी विजिटर्स के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण की भी व्यवस्था की गयी है।