राज्य सरकार खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है -मानवेन्द्र जसोल - 19 अप्रेल तक आयोजित होने वाली स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
अलवर। राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्र जसोल ने शनिवार को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
राजस्थान फु टबॉल संघ के अध्यक्ष एवं राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसोल ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाडियों को बढावा देने हेतु निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडियों को ना केवल सरकारी नौकरी दी है वरन डीएसपी तक के पद पर खिलाडियों को नियुक्ति प्रदान कर उनका मान बढाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों का माहौल तैयार करने हेतु ग्रामीण ओल िपक का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ग व हर आयु के लोगों ने बढचढकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को खेल भावना के साथ अपने खेल को खेलना चाहिए तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए।
जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने सभी खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में खेलों का बढावा देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर खेल संबंधी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रदेश के खिलाडियों ने उत्कृष्ट
प्रदर्शन कर देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी राजस्थान का वर्चस्व स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मानसिकता का भी विकास होता है।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 19 अप्रेल तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज शुभारंभ किया गया है तथा राजर्षि कॉलेज के खेल मैदान पर खिलाडियों को अपना दमखम दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 28 जिलों की 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी पुरूष वर्ग की टीमें हैं। उन्होंने बताया कि दो टीमें पुलिस और जोधपुर एकेडमी की टीमें भी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त महाअधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय सतेन्द्र सिंह राघव, सबल प्रताप सिंह चौहान, अजय अग्रवाल, नरेन्द्र मीणा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति, खिलाडी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।