कोटखावदा बिजली विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसान 

कोटखावदा बिजली विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसान 

किसानों ने दिन में बिजली देने की मांग करते हुए 

जयपुर टाईम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा तहसील के गांवों में लगातार अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सोमवार व मंगलवार को धरना प्रदर्शन जारी रखा। आज मंगलवार दूसरे दिन भी किसानों ने बिजली विभाग कार्यालय कै सामने धरने पर बैठकर अपनी मांग पर अठे रहें। किसानों ने बताया कि समय पूरी बिजली नहीं मिलने से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है ऐसे में थ्री फेस बिजली 4 घंटे के आसपास ही मिल रही है ऐसे में समय पर पूरी बिजली नहीं मिलने पर फसलों में  पानी की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों में काफी आक्रोश देखने कै मिला। समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना प्रदर्शन रहेगा। धरने के दौरान  मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों व किसानों के बीच वार्तालाप चालू है वार्तालाप के दौरान बिजली विभाग द्वारा किसानों की मांग को मानते हुए दिन में 5 घंटे 30 मिनट बिजली देने को लेकर सहमति बनने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। पर्याप्त बिजली की मांग को लेकर राडोली सरपंच, बापूगांव सरपंच, बड़ोदिया सरपंच सहित आसपास के सैकड़ों किसान मांग को धरने पर बैठे रहे।