फोरेवर एजुकेशन ग्रुप ने किया नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ
जयपुर टाईम्स
चाकसू:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा तहसील की ग्राम पंचायत बड़ोदिया में चाकसू दौसा स्टेट हाइवे 2 सड़क मार्ग पर स्थित फोरेवर एजुकेशन ग्रुप पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिलाओं व बालिकाओं के लिए नि:शुल्क आर एस - सी आई टी प्रशिक्षण बैच का शुभारम्भ बुधवार 5 फ़रवरी 2025 को किया गया। इस बैच के अंतर्गत कुल 40 बालिकाओं को आर एस - सी आई टी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बड़ोदिया उपसरपंच रामफूल सैनी, पूर्व सरपंच रामकिशोर गुर्जर रहे। तथा विशिष्ट अतिथि एम जी टेक्नो सेवी से रामप्रसाद चौधरी, ओम शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से राजकुमार सारण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक सीएम जांगिड़ ने सभी अथितियों का स्वागत राजस्थानी साफा व माला पहना कर किया। अतिथियों के द्वारा चयनित छात्राओं को किताबे बाँटकर तथा बायोमेट्रिक पंजीकरण करवा कर नि:शुल्क बैच का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान राधेश्याम जांगिड़, मजीद खां, प्रहलाद जांगिड़, गिर्राज सैन, श्यामसुंदर शर्मा सहित अन्य सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे। फोरेवर एजुकेशन ग्रुप की फेकल्टी कृष्ण कान्त, रिंकू देवी , पिन्टू जांगिड़ ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।