जिला कलक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
खैरथल-तिजारा। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने खैरथल एवं मुंडावर स्थित मातोर में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद किसानों से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें ताकि इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपने परिचित किसानों को शिविर के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए बताया कि किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है। कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को ’आधार’ आधारित एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में निर्धारित तिथियों को प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से 7 फरवरी तक खैरथल कि ग्राम पंचायत पाटनमेवान, ईस्माईलपुर में शिवरो का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार किशनगढबास कि ग्राम पंचायत खानपुर मेंवान, बघेरी कलां, कोटकासिम कि ग्राम पंचायत भौंकर, खानपुर अहीर, हरसौली कि ग्राम पंचायत गिरवास, नांगल सालिया, तिजारा कि ग्राम पंचायत बिछाला, मुण्डाना, टपूकडा कि ग्राम पंचायत मायापुर, मसीत, मुण्डावर कि ग्राम पंचायत मातोर, जिन्दोली में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक शिवरो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवरों का आयोजन 31 मार्च तक किया जाएगा।