सुशासन दिवस पर अटल जी को श्रद्धांजलि, जिला कलक्टर सोनी ने दिलाई सुशासन की शपथ

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिला कलक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
डॉ. सोनी ने प्रशासन को पारदर्शी, जन-कल्याण केंद्रित और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया और वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने वाजपेयी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर और जिला परिषद के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सुशासन के प्रति समर्पण और पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया।